
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 24, 2023, 02:00 PM (IST)
Tecno Phantom X2 Pro 5G फोन में 6.8-इंच Full-HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसका टच सैम्पलिंग रेट 360Hz है। फोन में Corning Gorilla Victus प्रोटेक्शन और Military Grade Anti-Glare ग्लास भी दिया गया है।
Tecno Phantom X2 Pro 5G फोन MediaTek Dimensity 9000 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। साथ में Mali-G710 MC10 GPU और Hyper Engine 5.0 भी मिलता है।
Tecno Phantom X2 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरे के साथ 7P lens, 7th Gen IMAGIQ 790 ISP, 5th Gen AI Processor APU 590 और quad flashlight जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ एक 50MP वाला दुनिया का पहला Retractable Portrait लेंस दिया गया है। इसमें एक 13MP का भी सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वाडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
Tecno Phantom X2 Pro फोन 5160mAh की बैटरी के साथ आया है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Tecno Phantom X2 Pro 5G की कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, यह फोन दो कलर ऑप्शन Mars Orange और Stardust Grey में पेश किया गया है। फोन की पहली सेल आज 24 जनवरी से शुरू हो गई है। ऑफर्स की बात करें, तो Kotak Mahindra Bank बैंक कार्ड पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।