comscore

Samsung Galaxy Z Fold5 Vs Galaxy Z Fold4: सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन पुराने से कितना है अलग?

Samsung Galaxy Z Fold5 Vs Galaxy Z Fold4: सैमसंग ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। इस साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold5 और पिछले साल आए Galaxy Z Fold4 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, नए डिवाइस की परफॉर्मेंस को कंपनी ने अपग्रेड किया है। आइए, जानते हैं इन दोनों फोन में कितना अंतर है?

Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 27, 2023, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Galaxy-Z-Fold-4-1zoom icon
15

डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Fold4 दोनों ही फोन 7.6 इंच के मेन डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों फोन के डिस्प्ले Dynamic AMOLED 2X टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं, जिनका रेजलूशन 2176 x 1812 (QXGA+) पिक्सल है। वहीं, इनके कवर यानी सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें तो ये 6.2 इंच Dynamic AMOLED 2X टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करते हैं। इन दोनों फोन में S-Pen का सपोर्ट मिलता है।

Galaxy-Z-Fold-4zoom icon
25

परफॉर्मेंस

Samsung ने लेटेस्ट Galaxy Z Fold5 के प्रोसेसर को अपग्रेड किया है। लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जबकि पिछले मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। नए मॉडल का CPU पिछले साल आए फोन के मुकाबले 18 प्रतिशत फास्ट है, जबकि इसका GPU 32 प्रतिशत और NPU 25 प्रतिशत बेहतर काम करेगा। इन दोनों फोन में 12GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Galaxy-Z-Fold5-3zoom icon
35

बैटरी

Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Fold4 दोनों फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ये दोनों फोन IPX8 रेटेड हैं। इन दोनों फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

Galaxy-Z-Fold5-1zoom icon
45

कैमरा

Samsung ने इन दोनों फोल्डेबल फोन के कैमरा फीचर में कोई बदलाव नहीं किया है। ये दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें 4MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा सेंसर मेन डिस्प्ले में मिलता है। वहीं, 10MP का सेल्फी कैमरा कवर डिस्प्ले में दिया गया है। फोन में 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। दोनों फोन के रियर कैमरा में 30X डिजिटल और 3X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है।

Galaxy-Z-Fold5-4zoom icon
55

कीमत

ये दोनों ही फोन तीन स्टोरज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में आते हैं। दोनों के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। Galaxy Z Fold5 को Icy Blue, Phantom Black, Cream, और Gray Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, Galaxy Z Fold4 तीन कलर ऑप्शन- Greygreen, Phantom Black और Beige में खरीद सकते हैं।