comscore

6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F14 5G भारत में लॉन्च, यहां देखें फर्स्ट लुक

सैमसंग ने F-सीरीज के नए डिवाइस Samsung Galaxy F14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस किफायती मोबाइल में 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर दिए गए हैं। आइए गैलरी में फोटो में फोन की फर्स्ट लुक देखने के साथ फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 24, 2023, 02:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy F14 5G displayzoom icon
15

Samsung Galaxy F14 5G Display

सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसमें सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 लगा है। वहीं, फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy F14 5G Processorzoom icon
25

Samsung Galaxy F14 5G Processor

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Samsung Galaxy F14 में Exynos 1330 चिपसेट दी गई है। साथ ही, वर्चुअल RAM सहित Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का भी सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy F14 5G camerazoom icon
35

Samsung Galaxy F14 5G Camera

गैलेक्सी एफ 14 5जी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा, 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy F14 5G batteryzoom icon
45

Samsung Galaxy F14 5G Battery

सैमसंग का यह मोबाइल फोन 6000mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और एनएफसी जैसे फीचर मिलते हैं।

Samsung Galaxy F14 5G pricezoom icon
55

Samsung Galaxy F14 5G Price

Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन का 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके टॉप-मॉडल यानी 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की सेल फ्लिपकार्ट पर 30 मार्च से शुरू होगी और ग्राहकों को फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलेंगे।