Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 01, 2023, 05:43 PM (IST)
Oppo के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.8 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का मेन डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके कवर डिस्प्ले की बात करें तो इसकी साइज 3.26 इंच है और यह HD रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर मिलता है। फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 256GB में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस फ्लिप स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
Oppo Find N2 Flip की कीमत 89,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - Astral Black और Moonlight Purple में आता है। फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।