Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 22, 2023, 12:51 PM (IST)
ओप्पो ने इस मोबाइल फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल और ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसके अलावा, इसमें डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कवर ग्लास भी लगा है।
इस किफायती स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें पहला 50MP का सेंसर और दूसरा 2MP का मोनो लेंस है। जबकि वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें नाइट, प्रो, पोट्रेट, स्लो-मोशन, एचडी और टेक्स्ट स्कैनर जैसे फीचर दिए गए हैं।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए OPPO A77s स्मार्टफोन में Adreno 610 के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।
ओप्पो ए77एस में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
OPPO A77s स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 17,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं डिवाइस को 860 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 16,200 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करेगी।