Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 27, 2025, 03:33 PM (IST)
Vivo X200 5G फोन Natural Green और Cosmos Black कलर में मिलता है। इस फोन को IP68 और IP69 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह डस्ट व वॉटर प्रूफ है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
वीवो एक्स 200 5जी फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आता है। इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 1 × Cortex-X925 (3.626 GHz) + 3 × Cortex-X4 है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
Vivo X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony IMX921 सेंसर, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर है। इसको 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ लाया गया है।
वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा लगा है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट करने के साथ शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। साथ ही, वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है।
वीवो ने Vivo X200 5G में 5800mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Accelerometer से लेकर Ambient Light सेंसर तक दिया गया है।
Vivo X200 स्मार्टफोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से लैस है। इस फोन का साइज 16.027 cm × 7.481 cm × 0.799 cm और वजन 197 ग्राम है।
Vivo X200 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 71,999 रुपये में मिल रहा है।
वीवो एक्स 200 5जी को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 3,526 रुपये की स्टेंडर्ड EMI भी मिल रही है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया गया है।