comscore

क्लासिक डिजाइन, 50MP कैमरा और HD डिस्प्ले वाले Vivo फोन पर 2500 तक की छूट, खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की कतार

Classic Design 50mp camera hd display Vivo Y400 Pro 5G gets upto 2500 discount croma: वीवो के क्लासी स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर की छड़ी लगी है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 18, 2025, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y400 Pro 5G (8)zoom icon
18

Vivo Y400 Pro 5G Basic

Vivo Y400 Pro 5G को IP65 की रेटिंग दी गई है। इस फोन में Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसे Freestyle White, Fest Gold और Nebula Purple कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Vivo Y400 Pro 5G (4)zoom icon
28

Vivo Y400 Pro 5G Display

वीवो का यह स्मार्टफोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और पिक्सल डेंसिटी 387 PPI है।

Vivo Y400 Pro 5G (5)zoom icon
38

Vivo Y400 Pro 5G Camera

Vivo Y400 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसके कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo Y400 Pro 5G (2)zoom icon
48

Vivo Y400 Pro 5G Selfie Camera

वीवो के इस फोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 32MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ फोटो, पोट्रेट, नाइट, वीडियो, डुअल व्यू और फिल्म कैमरा जैसे शानदार फंक्शन मिलते हैं।

Vivo Y400 Pro 5G (9)zoom icon
58

Vivo Y400 Pro 5G Sensors

कंपनी ने Vivo Y400 Pro में Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए हैं। इस मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Vivo Y400 Pro 5G (7)zoom icon
68

Vivo Y400 Pro 5G Connectivity

कंपनी ने Vivo Y400 Pro में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ओटीजी और USB-C पोर्ट दिया है। इस फोन की डायमेंशन 16.372 × 7.500 × 0.749 cm और वजन 182 ग्राम है।

Vivo Y400 Pro 5G (3)zoom icon
78

Vivo Y400 Pro 5G Price

Vivo Y400 Pro फोन इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमत 24,999 रुपये और 26,999 रुपये रखी गई है।

Vivo Y400 Pro 5G (1)zoom icon
88

Vivo Y400 Pro 5G Discount Deals

SBI, IDFC, YES और Fedral बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो वाय400 प्रो को खरीदने पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल पर 1,177 रुपये की EMI और 21 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।