comscore

25000 रुपये से कम के धाकड़ स्मार्टफोन, लुक और फीचर के मामले में नहीं हैं किसी से कम

भारतीय बाजार में 25 हजार से कम रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप इस सेगमेंट में अपने लिए डिवाइस खोज रहे हैं, तो हम आपको नीचे पांच बेस्ट फीचर वाले हैंडसेट्स के बारे में बताएंगे, जो पहली नजर में आपकी पसंद बन सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 13, 2023, 04:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
POCO X5 Pro 5Gzoom icon
15

POCO X5 Pro 5G

पोको एक्स 5 प्रो कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। अब फीचर पर नजर डालें, तो इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का FHD+ Xfinity AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO Z6 Prozoom icon
25

IQOO Z6 Pro

आईक्यू जेड 6 प्रो Snapdragon 778G प्रोसेसर और 66W फ्लैश चार्ज फीचर से लैस है। इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, मोबाइल में 4700mAh की बैटरी और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अब कीमत की बात करें, तो इसे 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi K50i 5Gzoom icon
35

Redmi K50i 5G

रेडमी के50आई में 6.6 इंच का FFS डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 2460x1080 पिक्सल रेजलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5080mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, इस हैंडसेट की कीमत शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है।

Realme 10 Pro Plus 5Gzoom icon
45

Realme 10 Pro Plus 5G

रियलमी के इस मोबाइल में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले और 108MP का प्रोलाइट कैमरा है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। अन्य फीचर की बात करें, तो डिवाइस में Dimensity 1080 5G चिपसेट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W SUPERVOOC फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इस फोन को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A23 5Gzoom icon
55

Samsung Galaxy A23 5G

सैमसंग की ए-सीरीज का यह डिवाइस ग्राहकों के लिए 24,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। इसमें Snapdragon 695 चिपसेट के सहित 6.6 इंच का Infinity-V डिस्प्ले, 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस डिवाइस को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।