comscore

दमदार फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्ट टीवी, कीमत 14,000 रुपये से कम

इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए किफायती टीवी लेने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इस गैलरी में चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 14000 रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 23, 2023, 08:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
KODAK 7XPROzoom icon
15

KODAK 7XPRO

इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें Prime Video और Disney+Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट मिलता है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है।

Infinix X3INzoom icon
25

Infinix X3IN

इनफिनिक्स के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 32 इंच के डिस्प्ले के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट दिया गया है। इसमें ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट और दमदार स्पीकर मिलते हैं।

Thomson FAzoom icon
35

Thomson FA

थॉम्सन का यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट के साथ ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। बेहतर व्यूइंग के लिए टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इस टीवी की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है।

Redmi Smart Fire TVzoom icon
45

Redmi Smart Fire TV

रेडमी ने इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसमें 20W के दो स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio और DTS Virtual:X से लैस हैं। इसके अलावा, टीवी में Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।

TCL S5400 TVzoom icon
55

TCL S5400 TV

यह स्मार्ट टीवी 13,990 रुपये में बिक रहा है। फीचर पर नजर डालें, तो टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। बेहतर साउंड के लिए टीवी में Dolby Audio से लैस स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा, यह स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी (Google TV) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।