Published By: Mona Dixit| Published: Mar 21, 2023, 12:04 PM (IST)
रेडमी के इस फोन में 6.6 इंच का FFS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक, पिक्सल रेजलूशन 2460x1080 और पीक ब्राइटनेस 650 nits तक है। डिवाइस Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है।
स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलता है।
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5080mAh की बैटरी दी गई है। फोन Liquid Cool Technology 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोन के बैक साइड में 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
इस 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इसे अभी अमेजन से खरीदने पर 2000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, 20,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।