Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 26, 2025, 12:48 PM (IST)
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1604 × 720, रिफ्रेश रेट 120hz, पीक ब्राइटनेस 1000 nits और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.90 प्रतिशत है। फोन में Eye Comfort मोड मिलता है। फोन की मोटाई 6.68mm है।
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ओप्पो के फोन में USB OTG का सपोर्ट दिया गया है।
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के रियर में 32MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, बैक में 2MP का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन के बैक साइड में फ्लैश दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रो, पोर्ट्रेट, नाइट, हाई-रेज, पैनो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो, स्टिकर और टेक्स्ट स्कैनर जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है। इसमें Breeze Blue, Midnight Violet और Feather Pink शामिल है।
Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को अभी 458 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर अमेजन पर है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।