comscore

6550mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM के साथ POCO X7 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

6550mAh battery 90W Fast charging 12GB RAM 256GB stoarge featured POCO X7 Pro launched Price in India specs: पोको एक्स7 सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है। पोको एक्स7 प्रो सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। यहां देखें फोन का फर्स्ट लुक और टॉप फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 09, 2025, 07:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
POCO X7 Pro (2)zoom icon
18

POCO X7 Pro Display

POCO X7 Pro फोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में आपको 3200 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।

POCO X7 Pro (1)zoom icon
28

POCO X7 Pro Performance

POCO X7 Pro फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ Mali G720 MC7 GPU दिया गया है। यह फोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है।

POCO X7 Pro (7)zoom icon
38

POCO X7 Pro RAM

POCO X7 Pro फोन में 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। इसके साथ 256GB व 512GB की स्टोरेज मौजूद है।

POCO X7 Pro (3)zoom icon
48

POCO X7 Pro Camera

POCO X7 Pro फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।

POCO X7 Pro (6)zoom icon
58

POCO X7 Pro Selfie Camera

POCO X7 Pro सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO X7 Pro (4)zoom icon
68

POCO X7 Pro Battery

POCO X7 Pro फोन की बैटरी 6,550mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

POCO X7 Pro (5)zoom icon
78

POCO X7 Pro Price

POCO X7 Pro फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

POCO X7 Prozoom icon
88

POCO X7 Pro Sale

POCO X7 Pro फोन की सेल 14 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बैंक कार्ड के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।