Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 17, 2024, 01:30 PM (IST)
वीवो के इस 5G फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400, रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 800 nits है।
स्मार्टफोन के कंपनी ने दो वेरिएंट पेश किए हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में स्लो-मो, डुअल व्यू, लाइव फोटो, डुअल व्यू, फ्लिपटर्स और लाइट इफेक्ट मिलते हैं।
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 4800mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड Operation System पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,99 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें Desert Gold और Jungle Green में खरीदा जा सकता है।
इस फोन को Amazon से 1,115 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। Flipkart पर फोन 788 रुपये की EMI पर मिल रहा है।