Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 21, 2025, 03:08 PM (IST)
रियलमी का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इस हैंडसेट में Adreno (TM) 810 जीपीयू मिलता है। साथ ही, डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है।
Realme 14 Pro+ 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX882 Periscope लेंस, 50MP का Sony IMX896 OIS सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
कंपनी ने वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए रियलमी 14 प्रो प्लस में 32MP का कैमरा दिया है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री और अपर्चर f/2.0 है। इसमें 4की वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।
Realme 14 Pro+ 5G में 6.83 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत और रेजलूशन 2800*1272 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Realme का यह स्मार्टफोन 6000mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Realme 14 Pro+ में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
Flipkart की गैजेट सेल में Realme 14 Pro+ 5G का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में अवेलेबल है। यह फोन Bikaner Purple, Pearl White और Suede Black कलर में मिल रहा है।
रियलमी 14 प्रो प्लस को किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 1,469 रुपये पर मंथ की ईएमआई और 28,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।