comscore

5500mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाले Vivo फोन पर 3500 का Discount, यहां मिल रहा धमाकेदार Offer

5500mAh battery 8gb ram 50mp camera Vivo T3 Pro 5G gets big discount on flipkart: वीवो टी3 प्रो इस बार बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 25, 2025, 07:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T3 Pro 5G (6)zoom icon
18

Vivo T3 Pro 5G Camera

Vivo T3 Pro 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर f/1.79 है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का लेंस भी दिया गया है।

Vivo T3 Pro 5G (3)zoom icon
28

Vivo T3 Pro 5G Display

वीवो टी3 प्रो में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स, कलर गेमट 100 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 387 PPI है। डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo T3 Pro 5G (2)zoom icon
38

Vivo T3 Pro 5G Chip

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Android 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 है।

Vivo T3 Pro 5G (7)zoom icon
48

Vivo T3 Pro 5G Selfie Camera

वीवो का यह स्मार्टफोन 16MP कैमरे के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें नाइट, फोटो, पोट्रेट, अल्ट्रा एचडी, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, सुपरमून और स्नैपशॉट दिया गया है।

Vivo T3 Pro 5G (1)zoom icon
58

Vivo T3 Pro 5G Battery

Vivo T3 Pro स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी लगी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग मिली है। इसमें Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass दिया गया है।

Vivo T3 Pro 5G (5)zoom icon
68

Vivo T3 Pro 5G Connectivity

गजब कनेक्टिविटी के लिए वीवो टी3 प्रो में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 16.372 cm × 7.500 cm × 0.799 cm है।

Vivo T3 Pro 5Gzoom icon
78

Vivo T3 Pro 5G Price In India

Flipkart पर यह स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T3 Pro 5G (4)zoom icon
88

Vivo T3 Pro 5G Deals

Vivo T3 Pro को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3500 रुपये की छूट दी जा रही है। इस स्मार्टफोन पर 22,380 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ हैंडसेट पर 1,127 रुपये महीने की EMI मिल रही है।