comscore

50MP कैमरा, 5800mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo X200 5G पर 5500 रुपये की छूट, लपकें Flipkart का गजब ऑफर

50MP camera 5800mAh battery amoled display featured Vivo X200 5G huge discount in Flipkart Sale: वीवो एक्स 200 5जी फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 02, 2025, 06:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X200 5G (7)zoom icon
18

Vivo X200 5G Display

Vivo X200 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 nits है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo X200 5G (3)zoom icon
28

Vivo X200 5G Chipset

फोन में पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम को बढ़ाया भी जा सकता है।

Vivo X200 5G (1)zoom icon
38

Vivo X200 5G Camera

Vivo X200 5G स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके माध्यम से यूजर्स 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo X200 5G (6)zoom icon
48

Vivo X200 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X200 5G में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें स्नैपशॉट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, हाई-रेजलूशन, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो-मो, टाइम-लैप्स और सुपरमून जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Vivo X200 5Gzoom icon
58

Vivo X200 5G Battery

वीवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट में Accelerometer से लेकर Gyroscope तक मिलता है।

Vivo X200 5G (4)zoom icon
68

Vivo X200 5G Network

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Vivo X200 5G स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS, NavIC, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। हालांकि, इस हैंडसेट में एफएम रेडियो नहीं मिलता है।

Vivo X200 5G (5)zoom icon
78

Vivo X200 5G Price

Vivo X200 5G इस समय फ्लिपकार्ट की सेल में उपलब्ध है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 70,899 रुपये में मिल रहा है।

Vivo X200 5G (2)zoom icon
88

Vivo X200 5G Discount Offers

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से वीवो एक्स 200 5जी फोन को खरीदने पर 5500 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 3,232 रुपये प्रति माह की ईएमआई और 60,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।