comscore

50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo V50 ने ली एंट्री, यहां देखें फर्स्ट लुक

50MP camera 512gb storage 6000mah battery Vivo V50 launch first look top features: V-सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वी50 भारत में लॉन्च हो गया है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 17, 2025, 01:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V50 (1)zoom icon
18

Vivo V50 Display

Vivo V50 स्मार्टफोन में 6.77 इंच का FHD+ curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 480Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इस पर सुरक्षा के लिए Diamond Shield ग्लास लगाया गया है।

Vivo V50 (7)zoom icon
28

Vivo V50 Processor

Vivo का नया स्मार्टफोन Android 15 पर आधार Funtouch 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 720 GPU दिया गया है।

Vivo V50 (5)zoom icon
38

Vivo V50 Front Camera

वीवो वी50 स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का ऑटो-फोकस वाला Samsung JN1 सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके जरिए यूजर्स 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में Aura Light भी मिलती है।

Vivo V50 (6)zoom icon
48

Vivo V50 Camera

Vivo V50 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है।

Vivo V50 (8)zoom icon
58

Vivo V50 Ram and Storage

कंपनी ने वी-सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी है। अच्छी बात यह है कि इन दोनों को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, डेटा सिक्योर करने के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Vivo V50 (4)zoom icon
68

Vivo V50 Battery

Vivo V50 फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है, लेकिन इसमें एनएफसी और एफएम नहीं मिलता है।

Vivo V50 (2)zoom icon
78

Vivo V50 Price

वीवो वी50 ग्राहकों के लिए तीन स्टोरेज विकल्प में आया है। इस फोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में मिल रहा है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये व 40,999 रुपये तय की गई है।

Vivo V50zoom icon
88

Vivo V50 Sale

Vivo V50 की प्री-बुकिंग आज यानी 17 फरवरी, 2025 से शुरू हो गई है। इस हैंडसेट को Flipkart और Amazon से प्री-बुक किया जा सकता है। इसकी सेल 25 फरवरी, 2025 से लाइव होगी।