Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 23, 2024, 01:56 PM (IST)
गूगल के इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो बैटरी सेवर मोड के साथ 100 घंटे का बैकअप टाइम देती है। आम यूसेज के साथ 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
गूगल पिक्सल 9 में 6.3 इंच का Actua डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसको HDR का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने पिक्सल सीरीज के इस स्मार्टफोन में फास्ट वर्किंग के लिए Tensor G4 चिप दी है। यह End-to-end सिक्योर्ड है। इसमें 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
गूगल पिक्सल 9 में 10.5MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे का अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें ऑटो-फोकस फीचर दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर टैप करके फोकस करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके जरिए बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है।
Google Pixel 9 में अपग्रेडेड वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में Google Gemini AI असिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में एंटी-मैलवेयर व फिशिंग की प्रोटेक्शन लेयर मिलती है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा (Croma) पर Google Pixel 9 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये में मिल रहा है। यह मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए Wintergreen, Porcelain, Obsidian और Peony कलर में अवेलेबल है।
गूगल पिक्सल 9 पर मिलने वाली डील पर नजर डालें, तो ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन की खरीद पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। पिक्सल सीरीज के इस स्मार्टफोन पर 3766 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 67,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।