Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 08, 2025, 01:34 PM (IST)
Vivo Y300 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, वहीं, रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में आपको 1800 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
Vivo Y300 5G फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। साथ ही फोन 5G, 4G LTE, WCDMA, GSM नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है।
Vivo Y300 5G फोन में 8GB RAM सपोर्ट दिया गया है। वहीं, स्टोरेज के मामले में 128GB व 256GB स्टोरेज मिलती है।
Vivo Y300 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
Vivo Y300 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo Y300 5G फोन की बैटरी 5000mAh की है। इस फोन में 80W FlashCharge सपोर्ट मिलता है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फोन को तुरंत चार्ज करने में सक्षम है।
Vivo Y300 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 26,999 रुपये लिस्ट है। इस फोन को आप अभी 5000 डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vivo Y300 5G फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ऐसे में फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।