Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 10, 2025, 01:10 PM (IST)
फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने अपने अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X200 Pro 5G में मीडियाटेक का Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 3.626 GHz + 3 × 3.3 GHz + 4 × 2.4 GHz है।
Vivo X200 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP के दो लेंस और एक 200MP का सेंसर मौजूद है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए पोट्रेट, फोटो, वीडियो, हाई-रेजलूशन, अल्ट्रा एचडी और प्रो जैसे मोड दिए गए हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 2800 × 1260 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
वीवो एक्स 200 प्रो के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस फोन में Accelerometer, Ambient Light, E-compass और Proximity जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए गए हैं।
Vivo X200 Pro में 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इतनी स्टोरेज होने से माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB रैम मिलती है।
Vivo X200 Pro फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे 90W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
अमेजन पर Vivo X200 Pro बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसकी कीमत 94,999 रुपये है। इस प्राइस में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड फोन खरीदने पर 7000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 3,958 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। यही नहीं स्मार्टफोन पर 24,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।