comscore

200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाले Realme 11 Pro+ 5G पर तगड़ा Discount, जानें ऑफर

200MP Camera 5000mAh battery 100W Fast charging speed featured Realme 11 Pro plus 5G huge discount on Flipkart check price and offer: अगर आप सस्ते में 200MP कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी स्टाइलिश डिजाइन के साथ आने वाला शानदार ऑप्शन साबित होगा। Flipkart से खरीदने पर मिल रहे कई ऑफर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 20, 2023, 08:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 11 Pro+ 5G Display - Copyzoom icon
15

Realme 11 Pro+ 5G Display

Realme 11 Pro+ 5G फोन में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Realme 11 Pro+ 5G Performance - Copyzoom icon
25

Realme 11 Pro+ 5G Performance

Realme 11 Pro+ 5G फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन को दो रैम ऑप्शन में पेश किया है। एक वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, तो दूसरे में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Realme 11 Pro+ 5G Camera - Copyzoom icon
35

Realme 11 Pro+ 5G Camera

Realme 11 Pro+ 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है।

Realme 11 Pro+ 5G Battery - Copyzoom icon
45

Realme 11 Pro+ 5G Battery

Realme 11 Pro+ 5G फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो हैं Sunrise Beige, Astral Black और Oasis Green।

Realme 11 Pro+ 5G Price and Discount - Copyzoom icon
55

Realme 11 Pro 5G Price and Discount Copy

Realme 11 Pro+ 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके अलावा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। Flipkart से फोन को Flipkart Axis Bank कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन को आप 4,667 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई के जरिए भी घर लेकर आ सकते हैं।