Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jun 28, 2024, 12:19 PM (IST)
Vivo के इस फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजलूशन, 95.53 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
वीवो के इस फोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इस फोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony IMX989 मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें पोट्रेट, अल्ट्रा HD डॉक्यूमेंट, स्लो मोशन, लाइव फोटो और नाइट मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 100W FlashCharge और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है।
वीवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को एक ही कलर ऑप्शन Asteroid Black में लाया गया है।
अमेजन से इस फोन को खरीदने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन पर 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।