06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube पर हर कोई नहीं कर सकेगा Live Stream, Google ने बदले नियम

YouTube पर अब हर कोई Live नहीं आ सकेगा। दरअसल, Google ने अपने पॉलिसी में थोड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव का उद्देश्य बच्चों व युवाओं के लिए इस प्लेटफॉर्म को सेफ और सिक्योर बनाना है।

Published By: Manisha

Published: Jun 26, 2025, 04:01 PM IST

YouTube Live: दुनियाभर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह के अपराधों को रोकने के लिए Google समय-समय पर नए-नए नियम जारी करता रहता है। इस लिस्ट में अब गूगल YouTube के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। Google जल्द ही YouTube की पॉलिसी में अपडेट करने वाला है। इस अपडेट के बाद हर कोई YouTube पर Livestream नहीं कर पाएगा। साइबर क्राइम में ज्यादातर बच्चे और युवा शिकार होते हैं। इसी को देखते हुए अब यूट्यूब पर लाइव करने वाले यूजर्स की उम्र में इजाफा कर दिया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

YouTube Live का नया नियम

Google ने अपने सपोर्ट पेज पर नई पॉलिसी की जानकारी की है। सपोर्ट पेज के मुताबिक, 22 जुलाई से YouTube पर Live Stream करने की न्यूनतम उम्र 16 साल होगी। इस नए नियम के तहत YouTube पर लाइव करने वाले यूजर्स की उम्र 13 साल से बढ़ाकर 16 साल तक कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब यूट्यूब पर Live करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी जरूरी है। की माने, तो यह नियम 22 जुलाई से लागू होने वाला है।

ऐसा नहीं है कि नए नियम के बाद 16 साल से कम की उम्र के बच्चे YouTube पर लाइवस्ट्रीम नहीं कर सकेंगे। यदि किसी का लाइवस्ट्रीम करना बेहद जरूरी है, तो उनके लिए कुछ सुरक्षा नियम भी जारी किए गए हैं। इन नियमों का पालन करके ही उन्हें लाइवस्ट्रीम करने की अनुमति मिलेगी। जैसे कि 16 साल से कम की उम्र वाले यूजर्स के लाइवस्ट्रीम में किसी वयस्क का होना अनिवार्य है। यदि कोई बच्चा बिना किसी बड़े के यूट्यूब पर लाइव आता है, तो यूट्यूब तुरंत उसके लाइव को बंद करके चैट को ऑफ कर देगा। इसके अलावा, 16 साल से कम की उम्र वाले ब्रॉडकास्टर्स को अपने चैनल का मैनेजर अपने पैरेंट्स को बनाना होगा। ऐसे में उनके अकाउंट का एक्सेस पूरी तरह से उनके माता-पिता के हाथ में होगा।

TRENDING NOW

YouTube पर बच्चों और युवाओं के लिए खास फीचर्स

इस अपडेटेड पॉलिसी के जरिए गूगल का उद्देश्य बच्चों व युवाओं के लिए YouTube को एक सेफ व सिक्योर प्लेटफॉर्म बनाना है। लाइव में उम्र की सीमा लगाने से पहले भी यूट्यूब बच्चों व युवाओं के लिए कई खास फीचर्स लेकर आ चुका है। इसमें Supervised अकाउंट, Made for Kids कॉन्टेंट कैटेगरी आदि शामिल है। इसके अलावा, यूट्यूब अपने यंग यूजर्स को समय-समय पर प्राइवेसी व सिक्योरिटी के प्रति जागरूत करता रहता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language