comscore

Xiaomi Smart TV A Series: शाओमी ने भारत में लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Xiaomi Smart TV A सीरीज में 3 स्क्रीन साइज वाले टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के मॉडल्स शामिल हैं। बजट रेंज के यह स्मार्ट टीवी प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स से लैस हैं।

Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2023, 04:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Smart TV A में 43 इंच तक के टीवी मॉडल्स किए गए हैं लॉन्च
  • सभी टीवी की सेल 25 जुलाई से होगी शुरू
  • टीवी में है 8GB तक की स्टोरेज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi Smart TV A सीरीज भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज वेरिएंट शामिल हैं, जिनमें 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के मॉडल्स को शामिल किया गया है। बजट रेंज के यह स्मार्ट टीवी प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स से लैस हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनमें Full HD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसके अलावा, ये A35 Quad-core चिप से लैस हैं, जिनके साथ टीवी में 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है। ऑडियो के लिए टीवी में 20W हाई-क्वालिटी स्पीकर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Xiaomi Smart TV A Series Price in India, Availability

जैसे कि हमने बताया Xiaomi Smart TV A सीरीज के तहत तीन स्क्रीन साइज वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। 32 इंच वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। 40 इंच वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। सभी टीवी मॉडल्स की सेल भारत में 25 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Xiaomi Smart TV A Series Specifications

-32 इंच मॉडल में HD स्क्रीन
-40 व 43 इंच मॉडल में Full HD डिस्प्ले
-2 स्पीकर्स
-20W साउंड आउटपुट
-PatchWall+
-Quad core Cortex A35 चिप
-1.5GB RAM
-8GB स्टोरेज
-Google TV

शाओमी स्मार्ट ए सीरीज के 32 इंच मॉडल में HD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। वहीं, 40 व 43 इंच मॉडल में Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रेजलूशन टीवी के किनारों पर बेजल-लेस डिजाइन मिलता है, जो कि फुल-स्क्रीन व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। इसमें प्रीमियम मेटल डिजाइन दिया गया है।

ऑडियो के लिए टीवी में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें से 20W साउंड आउटपुट मिलता है। इसके साथ यह Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, टीवी Quad core Cortex A35 चिप से लैस है, जिसके साथ 1.5GB RAM व 8GB स्टोरेज दी गई है। यह टीवी Google TV पर काम करते हैं। टीवी में PatchWall+ दिया गया है, जिसके जरिए आप 200 से ज्यादा टीवी चैनल्स लाइव फ्री देख सकते हैं। यह एड-सपोर्टेड प्लेटफॉर्म है।

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB 2.0 पोर्ट्स, Ethernet, AV input, Antenna, ALLM (Auto Low Latency Mode), Bluetooth 5.0, Dual Band Wi-Fi और MiraCast आदि का सपोर्ट मिलता है।