
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 16, 2025, 08:37 PM (IST)
अगर आप भी WhatsApp पर डॉक्युमेंट भेजने के लिए बार-बार कैमरा या कोई दूसरी ऐप खोलते हैं, तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और काम का फीचर ला रहा है, जिससे आप सीधे ऐप के अंदर से ही डॉक्युमेंट स्कैन कर सकेंगे। इसके साथ ही WhatsApp एक नया AI फीचर भी टेस्ट कर रहा है, जो मैसेज की समरी दिखाएगा। आइए जानते हैं इन दोनों नए फीचर्स के बारे में। और पढें: WhatsApp यूजर्स की मौज, Live Photos-Chat Themes जैसे ढेरों फीचर एक-साथ हुए रोलआउट
WhatsApp एक नया फीचर तैयार कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने Android स्मार्टफोन से सीधे डॉक्युमेंट स्कैन कर सकेंगे। यह फीचर पहले से ही iPhone (iOS) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें यूजर्स WhatsApp से बाहर जाए बिना ही किसी डॉक्युमेंट को स्कैन कर सकते हैं और उसे किसी को भेज सकते हैं या खुद को भी फॉरवर्ड कर सकते हैं। अब यह सुविधा जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी आ रही है। और पढें: WhatsApp के 5 नए काम के फीचर्स, ग्रुप चैट से लेकर कॉलिंग तक होगी पहले से बेहतर
🚨 WhatsApp is working on a new feature that will allow users to scan documents directly using their phone’s camera. pic.twitter.com/nrsqE0gjCb
और पढें: WhatsApp में आ रहा नया फीचर, स्टेटस पर लगा सकेंगे अपनी पसंद के सॉन्ग
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) June 15, 2025
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने इस फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.25.18.29 में टेस्ट करना शुरू कर दिया है। यह अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, इसलिए बीटा टेस्टर्स के लिए भी यह फीचर पूरी तरह एक्टिव नहीं हुआ है। जब यह फीचर आ जाएगा, तो डॉक्युमेंट अटैच करने वाले ऑप्शन में ‘Scan Document’ का नया ऑप्शन दिखेगा। यह ऑप्शन ‘Browse Documents’ और ‘Choose from Gallery’ के साथ दिखाई देगा।
iPhone पर इस फीचर को क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाता है फिर डॉक्युमेंट की फोटो ली जाती है। सभी पेज स्कैन हो जाने के बाद WhatsApp एक PDF बना देगा, जिसे आप किसी को भेज सकते हैं, खुद को फॉरवर्ड कर सकते हैं या फोन में सेव करके किसी दूसरे ऐप से भी शेयर कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ WhatsApp एक और AI फीचर भी टेस्ट कर रहा है, जो चैट में आए ढेर सारे मैसेज का छोटा सा समरी दिखाएगा। यह फीचर Meta की नई ‘Private Processing’ टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है। फिलहाल यह सुविधा भी कुछ बीटा यूजर्स को ही मिली है। अगर किसी चैट में ‘Advanced Chat Protection’ ऑन है, तो वहां पर यह AI समरी फीचर नहीं दिखेगा। WhatsApp के ये नए फीचर्स यूजर्स के चैटिंग और डॉक्युमेंट शेयरिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे।