
Vivo X200 Ultra की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस फोन को Vivo X200 सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे पहले इस सीरीज के तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro को पेश किया जा चुका है। कंपनी ने 2025 Boao Forum for Asia के दौरान नए फोन की लॉन्चिंग से पर्दा उठाया है। इसके अलावा, माना जा रहा है कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा के साथ कंपनी Vivo X200s को भी पेश करेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
2025 Boao Forum for Asia के दौरान कंपनी ने Vivo X200 Ultra फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह फोन अगले महीने अप्रैल में चीन में दस्तक देगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। इस फोन को “integrate Vivo’s latest advancements in imaging” टैग के साथ टीज किया जा रहा है।
जैसे कि हमने बताया वीवो एक्स200 अल्ट्रा फोन के साथ कंपनी Vivo X200s फोन को भी मार्केट में पेश कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, वीवो प्रोडक्ट के मैनेजर Han Boxiao ने Vivo X200s का डिजाइन हाल ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज किया था। इसका डिजाइन Vivo X200 सीरीज के फोन की तरह ही होने वाला है।
टैगलाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo X200 Ultra कैमरा फोकस फोन होने वाला है। इस फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो इस फोन में 200MP Samsung HP9 कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में दो 50MP के अलग सेंसर्स मौजूद होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा, फोन में 6.82 इंच का डिसप्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language