Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 06, 2023, 06:50 PM (IST)
एक पहली जनरेशन का आईफोन डिवाइस जो 2007 से नहीं खोला गया, अब नीलाम होने जा रहा है। इसके लिए कम से कम $50,000 (लगभग 50,00,000 रुपये) की बोली लगने की उम्मीद है। यह इसकी ऑरिजनल कीमत से 80 गुना अधिक है। यह फोन कॉस्मेटिक टैटू आर्टिस्ट करेन ग्रीन का है, जिन्हें 16 साल पहले तोहफे में यह फोन मिला था। और पढें: iPhone 17e के लॉन्च से पहले लीक में हुआ खुलासा, A19 प्रोसेसर डाउनक्लॉक के साथ आएगा
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन के दोस्तों ने 2007 में उन्हें पहली जनरेशन का आईफोन गिफ्ट किया था। तब यह स्मार्टफोन बाजार में आया था। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और सफारी वेब ब्राउजर सपोर्ट मिलता था। और पढें: CES 2026: Samsung ने पेश किया क्रिज-फ्री फोल्डेबल डिस्प्ले, iPhone Fold में हो सकता है इस्तेमाल
इस iPhone को इस्तेमाल करने लिए ग्रीन काफी उत्साहित तो थीं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं खोला। उस समय आईफोन केवल एटी एंड टी का इस्तेमाल कर सकते थे। इसलिए, फोन लाइंस की टर्मिनेशन फी से बचने और फोन नंबर खोने के जोखिम को खत्म करने के लिए, ग्रीन ने आईफोन को सालों तक बंद रखने का फैसला किया। और पढें: Apple बना रहा है 200MP कैमरा वाला iPhone, एक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें कब हो सकता है लॉन्च
सालों बाद, जब ग्रीन ने एक और बंद आईफोन को ईबे पर 10,000 डॉलर में लिस्ट होते देखा तो उन्हें खुद को मिले पुराने तोहफे की याद आई। बिना समय बर्बाद किए, उसने अपने बेटे को फोन को शेल्फ से लाने के लिए कहा और जांच की कि क्या फोन असली था। इसके बाद उन्हें पता चला कि यह एक ऑरिजनल iPhone डिवाइस था।
ग्रीन बाद में 2019 में टीवी शो “Doctor & the Diva” में अपने आईफोन को साथ ले गई, जहां उन्हें पता चला कि उसके आईफोन की कीमत लगभग 5000 डॉलर तय की गई थी। कीमत देखने के बाद, ग्रीन ने फोन को कुछ और अधिक सालों तक रखने का फैसला किया। अब लगभग सोलह सालों बाद यह पुराना iPhone नीलाम किया जा रहा है। 2 फरवरी को इसकी बोली 2,500 डॉलर पर थी और 19 फरवरी को नीलामी सेट के आखिर तक इसकी बोली 50,000 डॉलर या उससे अधिक पहुंच सकती है।
एक तरफ जहां iPhones पहले से ही फैन्स को प्रीमियम डिवाइस का फील देते हैं, अब पुराने अनपैक iPhones उनके मालिक के लिए शानदार इंवेस्टमेंट ऑप्शन साबित हो रहे हैं।