21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

TRAI ने दी खुशखबरी- अब Call और SMS के लिए आएंगे स्पेशल प्लान

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को कुछ स्पेशल प्लान्स लाने के निर्देश दिए हैं। ये प्लान्स यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड करेंगे।

Published By: Manisha

Published: Dec 24, 2024, 04:11 PM IST

trai

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को Voice और SMS-only रिचार्ज प्लान्स लाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान समय की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स पोर्टफोलियो में ऐसे प्लान्स लेकर आती हैं, जिसमें कॉलिंग, SMS व डेटा सभी बेनेफिट्स मिलते हैं। इंटरनेट के दौर में ज्यादातर लोग अपने घरों व ऑफिस में Wifi का इस्तेमाल करते है, ऐसे में उन यूजर्स को प्लान्स में डेटा की जरूरत नहीं होती। हालांकि, ऑप्शन न होने की वजह से उन्हें मजबूरन कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स के साथ डेटा बेनेफिट्स वाले प्लान्स को चुनना पड़ता है। ऐसे ही यूजर्स के लिए अब TRAI खुशखबरी लेकर आया है।

Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को Special Tariff Vouchers (STVs) लाने के निर्देश दिए हैं, जो कि यूजर्स को वॉइस और SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड करेंगे। ट्राई ने यह फैसला उन यूजर्स की सहुलियत को ध्यान में रखकर लिया है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं पड़ती। कई यूजर्स अपने बैंक काम के लिए एक एक्स्ट्रा सिम रखते हैं, जिनका उपयोग सिर्फ SMS व कॉलिंग तक सीमित होता है।

ऐसे सिम को एक्टिवेट रखने के लिए उन्हें मजबूरन कॉलिंग, एसएमएस व डेटा बेनेफिट्स से लैस प्लान्स लेना पड़ता है। नए निर्देश के बाद कंपनियां यूजर्स के लिए ऐसे प्लान्स लेकर आएंगी, जो उन्हें सिर्फ वहीं बेनेफिट्स प्रोवाइड करें जिनकी उन्हें जरूरत है। ऐसे में अब यूजर्स के लिए स्पेशल कॉलिंग और एसएमएस से लैस प्लान्स लेकर आया जाएगा। इसके साथ ट्राई ने STVs प्लान्स की वैलिडिटी 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दी है।

TRENDING NOW

SMS बेनेफिट किया सीमित

इससे पहले टेलीकॉम कंपनियों ने SMS बेनेफिट्स को सीमित किया था। पहले यूजर्स को कम कीमत वाले प्लान्स में भी SMS बेनेफिट्स मिलते थे। हालांकि, नए नियम के बाद इस बेनेफिट को सीमित कर दिया। SMS बेनेफिट्स पाने के लिए यूजर्स को 200 से ज्यादा का प्लान एक्टिवेट करना होता था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language