
Samsung ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Galaxy Buds 3FE को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह ईयरबड्स ऐसे यूजर्स के लिए लाए गए हैं, जो हाई-एंड ऑडियो फीचर्स चाहते हैं लेकिन महंगे मॉडल्स पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। नए Galaxy Buds 3 FE में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन(ANC), लंबी बैटरी लाइफ और स्लिम ब्लेड-स्टाइल डिजाइन दिया गया है। Samsung का दावा है कि यह ईयरबड्स न केवल बेहतर साउंड क्वालिटी देंगे बल्कि इन्हें पहनना भी बेहद आरामदायक होगा। कंपनी का मकसद है कि गैलेक्सी डिवाइसेज के साथ यह और भी स्मूथ तरीके से काम करें और किफायती दाम पर प्रीमियम एक्सपीरियंस दिया जा सके।
Galaxy Buds 3 FE में कंपनी ने वन-वे डायनामिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया है, जिससे दमदार बास और क्लियर ट्रेबल साउंड मिलता है। साथ ही इसमें एडवांस्ड ANC दिया गया है, जो आसपास की आवाज को कम कर देता है। यूजर्स चाहें तो एम्बियंट मोड का इस्तेमाल करके आसपास की आवाज भी सुन सकते हैं। कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए Samsung ने ‘क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी’ दी है, जो AI बेस्ड सॉफ्टवेयर से बैकग्राउंड नॉइज को डटाकर केवल यूजर की आवाज को साफ सुनने लायक बनाता है। इसके अलावा, माइक्रोफोन को इस तरह सेट किया गया है कि वह यूजर के मुंह के करीब रहे और कॉल क्वालिटी और भी बेहतर हो।
डिजाइन के मामले में Galaxy Buds 3 FE को ब्लेड-स्टाइल लुक के साथ पेश किया गया है, जिसमें पिंच और स्वाइप कंट्रोल से म्यूजिक प्ले या वॉल्यूम को एडजस्ट किया जा सकता है। चार्जिंग केस में फास्ट पेयरिंग के लिए बटन दिया गया है। ऑटो-स्विच फीचक की मदद से यह ईयरबड्स अलग-अलग गैलेक्सी डिवाइसेज पर बिना मैनुअल सेटिंग के खुद-ब-खुद स्विच हो जाते हैं। इसमें AI से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे वॉयस कमांड्स से म्यूजिक प्ले करना, शेड्यूल चेक करना या फिर Samsung के इंटरप्रेटर ऐप से लाइव ट्रांसलेशन करना। यह इसे न सिर्फ म्यूजिक लवर बल्कि स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए भी यूजफुल बनाता है।
बैटरी की बात करें तो Galaxy Buds 3FE, ANC ऑन करने पर 6 घंटे और ANC ऑफ करने पर 8.5 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं। चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी बैकअप 24 घंटे (ANC ऑन) और 30 घंटे (ANC ऑफ) तक का हो जाता है। कॉलिंग के लिए यह प्रति चार्ज 4 घंटे तक बैकअप देता है और केस से 18 घंटे का अतिरिक्त समय मिल जाता है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट, AAC और SBC जैसे कोडेक्स, साथ ही Samsung का खुद का SSC कोडेक भी मौजूद है। ईयरबड्स को IP54 रेटिंग मिली है, यानी यह हल्की धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहेंगे। Galaxy Buds 3FE ब्लैक और ग्रे कलर में सितंबर से ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे। कीमत की घोषणा हर देश में अलग-अलग की जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language