comscore

Reliance AGM Meeting 2025: JioHotstar में आई Riya वॉइस असिस्टेंट, कंटेंट खोजना होगा आसान

Reliance AGM Meeting 2025: रिलायंस ने अपनी सालाना होने वाली बैठक में JioHotstar में मिलने वाले दो स्पेशल फीचर का ऐलान कर दिया है। इनमें पहला Riya वॉइस असिस्टेंट और दूसरा Voice Print ट्रांसलेशन फंक्शन है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2025, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance AGM Meeting 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर और आईपीओ के साथ तकनीक से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इनमें गूगल व मेटा के साथ साझेदारी, AI आदि शामिल हैं। इसके साथ Jio Frames को भी पेश किया गया है। यही नहीं पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar में वॉइस-एनेबल्ड सर्च असिस्टेंट Riya को जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूजर्स बोलकर कंटेंट को सर्च कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद

Riya Voice Search Assistant

कंपनी के मुताबिक, JioHotstar को और सुविधाजनक बनाने के लिए Riya वॉइस सर्च असिस्टेंट को ऐड किया गया है। इस असिस्टेंट की खासियत है कि यह नेचुरल भाषा में यूजर के सवालों का जवाब देती है। इससे बोलकर कुछ भी सर्च किया जा सकेगा। हालांकि, रिलायंस की ओर से अभी तक यह पुष्टि नहीं की गई है कि यह असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करता है या नहीं। news और पढें: यूजर्स की मौज, Netflix-Prime एक साथ मिल रहे फ्री

वॉइस असिस्टेंट के अलावा Voice Print को भी रिलीज किया गया है। यह रियल-टाइम वॉइस ट्रांसलेशन फीचर है। आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने बताया कि इस टूल को स्पेशली स्पोर्ट्स और अन्य एंटरटेनमेंट कंटेंट के लिए बनाया गया है, जो अलग-अलग विदेशी भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें वॉइस क्लोनिंग और लिप-सिंक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में जियोहॉटस्टार को तैयार करने के लिए वाइकॉम 18 (Viacom 18) ने डिज्नी (Disney) से हाथ मिलाया था। अब यह प्लेटफॉर्म ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बन गया है। इस पर 3.2 लाख से ज्यादा कंटेंट मौजूद है, जिनमें मूवी और वेब सीरीज शामिल हैं। इस प्लेटफॉर्म में 30,000 से अधिक नए कंटेंट को जोड़ने की तैयारी है।

क्यों आयोजित होती है AGM

बताते चलें कि रिलायंस हर साल एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित करती है। इस दौरान कंपनी की उपलब्धियां बताई जाती है। इसके साथ भविष्य की रणनीति के बारे में बताया जाता है। साथ ही, अलग-अलग क्षेत्र में निवेश की जानकारी भी साझा की जाती है।