
Redmi के स्मार्टफोन में हुए धमाके की वजह से केरल की एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। Xiaomi India ने इस मामले पर सफाई देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक लड़के की मौत फोन की चार्जर से लगे करंट की वजह से हुआ था। वहीं, उज्जैन के एक युवक की मौत फोन में हुए बलास्ट की वजह से हुआ है। Redmi के फोन मे यह धमाका किस वजह से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के थिरुविवामाला की रहने वाली 8 साल की बच्ची अदितिश्री रेडमी के इस फोन पर वीडियो देख रही थी, इसी दौरान फोन में धमाका हुआ और बच्ची का मुंह पूरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। अदितिश्री वहां के लोकल स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। स्मार्टफोन पर वीडियो देखने के दौरान हुए धमाके पर Xiaomi India ने सफाई भी दी है।
Xiaomi ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “शाओमी इंडिया के तहत ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं। हम इस तरह के मामले को गंभीरता से देखते हैं। हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और अपनी तरफ से हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। हम इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जांच कर रहे हैं। साथ ही, हम प्रशासन को इस मामले की जांच में मदद करेंगे और जो भी जरूरत होगी उसके लिए तत्पर रहेंगे।”
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रेडमी के किस मॉडल में यह धमाका हुआ है। इससे पहले भी OnePlus, Oppo और Xiaomi के डिवाइसेज में ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फोन में धमाके की वजह हार्डवेयर में दिक्कत या फिर इस्तेमाल करते समय यूजर्स द्वारा की जाने वाली कुछ कॉमन अनदेखी हो सकती है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language