21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi के स्मार्टफोन में ब्लास्ट से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, फोन यूज करते समय बरतें ये सावधानियां

Redmi फोन के ब्लास्ट होने का एक और मामला सामने आया है, जिसकी वजह से केरल की एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। शाओमी ने इस फोन ब्लास्ट पर अपनी सफाई जारी की है। यूजर्स को भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 26, 2023, 02:32 PM IST | Updated: Apr 26, 2023, 02:36 PM IST

Phone-Blast

Story Highlights

  • रेडमी का फोन ब्लास्ट होने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई।
  • लड़की फोन पर वीडियो देख रही थी।
  • Xiaomi India ने इस घटना पर सफाई दी है।

Redmi के स्मार्टफोन में हुए धमाके की वजह से केरल की एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। Xiaomi India ने इस मामले पर सफाई देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक लड़के की मौत फोन की चार्जर से लगे करंट की वजह से हुआ था। वहीं, उज्जैन के एक युवक की मौत फोन में हुए बलास्ट की वजह से हुआ है। Redmi के फोन मे यह धमाका किस वजह से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।

8 साल की बच्ची की मौत

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के थिरुविवामाला की रहने वाली 8 साल की बच्ची अदितिश्री रेडमी के इस फोन पर वीडियो देख रही थी, इसी दौरान फोन में धमाका हुआ और बच्ची का मुंह पूरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। अदितिश्री वहां के लोकल स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। स्मार्टफोन पर वीडियो देखने के दौरान हुए धमाके पर Xiaomi India ने सफाई भी दी है।

Xiaomi India ने दी सफाई

Xiaomi ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “शाओमी इंडिया के तहत ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं। हम इस तरह के मामले को गंभीरता से देखते हैं। हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और अपनी तरफ से हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। हम इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जांच कर रहे हैं। साथ ही, हम प्रशासन को इस मामले की जांच में मदद करेंगे और जो भी जरूरत होगी उसके लिए तत्पर रहेंगे।”

TRENDING NOW

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रेडमी के किस मॉडल में यह धमाका हुआ है। इससे पहले भी OnePlus, Oppo और Xiaomi के डिवाइसेज में ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फोन में धमाके की वजह हार्डवेयर में दिक्कत या फिर इस्तेमाल करते समय यूजर्स द्वारा की जाने वाली कुछ कॉमन अनदेखी हो सकती है।

फोन इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

  • ज्यादातर स्मार्टफोन को अगर लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो उसका बैक पैनल गर्म होने लगता है। खास तौर पर गर्मी के दिनों में फोन को इस्तेमाल करते समय इस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।
  • गेमिंग और प्रीमियम स्मार्टफोन में वेपर चेंबर कूलिंग फीचर दिया जाता है, जो डिवाइस को गर्म होने से काफी हद तक बचाता है, लेकिन बजट ओर मिड रेंज के ज्यादातर फोन लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर गर्म हो जाते हैं।
  • फोन पर लंबे समय से वीडियो देखने, गेम खेलने, कैमरा यूज करने और इंटरनेट सर्फ करने पर इसका बैक पैनल जल्दी गर्म होने लगता है। ऐसे में हमें फोन को किसी ठंडे जगह (फ्रिज में नहीं) रख देना चाहिए और इस्तेमाल करना चाहिए।
  • स्मार्टफोन अगर पुराना हो गया है तो इसे सर्विस सेंटर पर ले जाें और इसकी बैटरी की जांच करवानी चाहिए। स्मार्टफोन में लिथियम (Li-ion) बैटरी का इस्तेमाल होता है, जिनके पुराने होने पर एक्सप्लोड करने का खतरा रहता है। ऐसे में फोन की बैटरी को रिप्लेस करानी चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language