
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2023, 06:36 PM (IST)
Realme कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में C सीरीज के तहत अपना पहला 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस फोन का नाम Realme C65 5G हो सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई है। लॉन्च के साथ-साथ फोन की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की भी डिटेल्स रिवील कर दी गई है। माना जा रहा है कि यह फोन तीन रैम ऑप्शन में दस्तक देगा, जिसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा, फोन की स्टोरेज 128GB तक की होगी। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स। और पढें: Realme C75 5G के खास स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द होगा भारत में लॉन्च
91mobiles Hindi की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Realme C65 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन का मॉडल नंबर RMX3782 IN YS होगा। जैसे कि हमने बताया रियलमी सी64 5जी फोन की लॉन्च डिटेल के साथ-साथ रिपोर्ट में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी भी दी गई है।रिपोर्ट की मानें, तो Realme C65 5G स्मार्टफोन को भारत में 12,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: Best Smartphones under 12000: बजट के अंदर खरीदें धाकड़ 5G स्मार्टफोन, दाम 12000 से कम
लीक फीचर्स की बात करें, तो रियलमी सी65 5जी फोन को कंपनी तीन रैम वेरिएंट के साथ आ सकता है, जिसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM वेरिएंट मिलेंगे। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB की होगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और पर्पल में दस्तक दे सकता है। फिलहाल, फोन के यही फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। और पढें: 6GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आया Realme C65 5G, देखें फर्स्ट लुक
आपको बता दें, कंपनी Realme C51 4G फोन सितंबर महीने में लॉन्च कर चुकी है। इस फोन की कीमत महज 8,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा शािल है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।