comscore

Oppo A5 Pro 5G फोन जल्द देगा दस्तक, लॉन्च टाइमलाइन ऑनलाइन लीक

Oppo A5 Pro 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2025, 06:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। इस फोन को कंपनी ने पिछले मार्केट में लॉन्च किया था। लेटेस्ट लीक की मानें, तो यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। लेटेस्ट लीक में टिप्सटर ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन शेयर की है। फीचर्स की बात करें, तो चीनी मॉडल में कंपनी ने 6.7-इंच full-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Oppo Find X9 5G हुआ 6,499 रुपये सस्ता, 7,025mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

91Mobiles की लेटेस्च रिपोर्ट में टिप्सटर Yogesh Brar के हवाले से Oppo A5 Pro 5G फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन भारत में इस महीने के अंत में पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में फोन की कथित लाइव तस्वीरें भी शेयर की गई है। इन तस्वीरों में फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। हालांकि चीनी मॉडल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया था। news और पढें: 200MP कैमरा और 6200mAh बैटरी के साथ OPPO Reno 15 Pro Mini भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फोन की पहली झलक और टॉप फीचर्स

Oppo A5 Pro 5G Specifications

-6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर

-12GB RAM व 512GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-6000mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो Oppo A5 Pro 5G फोन के चीनी में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है।