Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 17, 2025, 03:37 PM (IST)
ChatGPT Images
OpenAI ने अपने ChatGPT Images फीचर में एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे अब AI से तस्वीरें बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गया है। कंपनी के अनुसार, नया इमेज जेनरेटर अब यूजर के निर्देशों को बेहतर तरीके से समझता है, तस्वीरों में बहुत सटीक बदलाव कर सकता है और पहले की तुलना में चार गुना तक तेजी से इमेज बना देता है अगर पहले AI इमेज बनाते समय तस्वीर आने में ज्यादा समय लगता था या बिना मांगे बदलाव हो जाते थे, तो यह अपडेट उन समस्याओं को काफी हद तक खत्म करने का दावा करता है। OpenAI का कहना है कि यह बदलाव ChatGPT को सिर्फ एक मजेदार टूल नहीं, बल्कि रोजमर्रा के काम आने वाला एक प्रैक्टिकल क्रिएटिव प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। और पढें: ChatGPT में ही अब इस्तेमाल कर पाएंगे Photoshop, Express और Acrobat, Adobe ने किया बड़ा ऐलान
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस अपडेट का सबसे बड़ा फायदा है बेहतर ‘instruction-following’ यानी निर्देशों का सही तरह से पालन। पहले अक्सर ऐसा होता था कि यूजर किसी तस्वीर में छोटा सा बदलाव चाहता था, लेकिन AI पूरी इमेज ही बदल देता था। अब नया सिस्टम खासतौर पर उसी हिस्से में बदलाव करेगा, जिसकी मांग की गई है, बाकी तस्वीर वैसी ही रहेगी। इससे डिजाइनर, मार्केटिंग से जुड़े लोग और आम यूजर बार-बार नई इमेज बनाने की झंझट से बच सकेंगे। OpenAI का कहना है कि अब इमेज एडिटिंग ज्यादा कंट्रोल्ड और भरोसेमंद होगी, जिससे काम करने का अनुभव कहीं ज्यादा स्मूद बनेगा।
इस अपडेट का दूसरा बड़ा फायदा है स्पीड। OpenAI के मुताबिक अब इमेज जनरेशन पहले से चार गुना तक तेज हो गई है। इसका मतलब यह है कि यूजर अब रियल-टाइम में इमेज पर काम कर सकते हैं, बिना लंबे इंतजार के। क्रिएटिव काम करते समय बार-बार रुकावट आना अक्सर आइडियाज की गति को धीमा कर देता है, लेकिन तेज स्पीड की वजह से अब यूजर आसानी से एक के बाद एक बदलाव कर पाएंगे।
इस अपडेट का समय भी काफी अहम है। हाल ही में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के अंदर ‘Code Red’ जैसी चेतावनी दी थी, जिसमें ChatGPT की क्वालिटी, स्पीड और यूजर एक्सपीरियंस को तुरंत बेहतर करने की बात कही गई थी, खासकर Google के Gemini जैसे AI मॉडल्स के सामने OpenAI पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में ChatGPT Images जैसे फीचर्स को बेहतर बनाना सिर्फ तकनीकी सुधार नहीं, बल्कि कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है।