Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 10, 2025, 01:44 PM (IST)
ChatGPT
OpenAI ने भारत में ChatGPT के लिए Personalities फीचर रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स चैटबॉट के साथ बातचीत करते समय आठ अलग-अलग Personalities चुन सकते हैं। हालांकि Personalities नई सुविधा नहीं है, इसे साल के पहले हिस्से में लॉन्च किया गया था लेकिन GPT-5.1 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल के हालिया रिलीज के बाद इसे अपग्रेड कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर ChatGPT के जवाबों का स्टाइल और टोन बदल सकते हैं, जिससे बातचीत उनके अनुसार अधिक व्यक्तिगत और मजेदार बन जाती है। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.1 मॉडल, अब ChatGPT में आएंगे ये बदलाव
अब यूजर आठ अलग-अलग Personalities चुन सकते हैं Default, Professional, Friendly, Candid, Quirky, Efficient, Nerdy और Cynical पहले यूजर्स को केवल 5 Presets मिलते थे लेकिन GPT-5.1 के साथ Professional, Candid और Quirky को जोड़ा गया। इसके अलावा Default मोड को फाइन-ट्यून किया गया और Listener और Robots को Friendly और Efficient में बदल दिया गया। Nerdy और Cynical Presets वैसे ही रह गए।
Personalities फीचर अब बातचीत को आसान बनाता है। अब यूजर को लंबा-लंबा Prompt लिखने की जरूरत नहीं है। बस कोई एक मोड चुनिए और ChatGPT उसी अंदाज में बात करेगा। यह सेटिंग नई बातचीत में भी बनी रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार OpenAI इस हफ्ते GPT-5.2 लॉन्च करने वाला है। इसमें पुराने Presets और बेहतर होंगे और नए Presets भी आएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को ChatGPT इस्तेमाल करना और भी आसान और व्यक्तिगत लगेगा।