Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 18, 2025, 03:57 PM (IST)
ChatGPT mental health
OpenAI ने अपने फेमस चैटबॉट ChatGPT में एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। GPT-5 और इसके एडवांस वर्जन GPT-5 Thinking के लॉन्च के बाद कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि चैटबॉट अक्सर साधारण सवालों के जवाब देने में भी बहुत समय लेता है, पहले यूजर्स को ऑटो-स्विचर पर निर्भर रहना पड़ता था, जो तय करता था कि कब चैटबॉट reasoning मोड में जाएगा और कब तुरंत जवाब देगा। अब नए अपडेट के साथ यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि ChatGPT को जवाब देने से पहले कितनी देर सोचने का मौका मिलेगा।
OpenAI ने बुधवार को ‘X’ पर इस नए फीचर की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि यह बदलाव यूजर्स की राय सुनकर किया गया है, क्योंकि लोग चाहते थे कि चैटबॉट सोचने का समय खुद तय कर सके। अब GPT-5 Thinking मॉडल में एक नया टॉगल आएगा। जब यूजर्स इसे इस्तेमाल करेंगे, तो प्रॉम्प्ट बार के नीचे ‘Thinking‘ नाम का ऑप्शन दिखेगा। इसमें चार ऑप्शन होंगे Light, Standard, Extended, Heavy…
इस फीचर के कुछ नियम हैं, अभी यह Free या ChatGPT Go यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उन्हें GPT-5 Thinking मॉडल का एक्सेस नहीं मिलता। Plus और Business सब्सक्राइबर इसे Standard और Extended ऑप्शन्स के साथ यूज कर सकते हैं। Pro यूजर्स के पास Light, Heavy, और बाकी दोनों ऑप्शन्स भी मिल जाते हैं। अभी यह सुविधा केवल वेबसाइट पर है, डेस्कटॉप या मोबाइल ऐप्स में नहीं।
हाल ही में OpenAI लगातार अपने चैटबॉट में सुधार कर रहा है। इस हफ्ते ही CEO सैम ऑल्टमैन ने घोषणा की कि ChatGPT के personalisation पेज को अपडेट किया जा रहा है। नया पेज सभी सेटिंग्स को एक ही इंटरफेस में लाएगा, जिसमें personality configuration, custom instructions और memories जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। OpenAI का लक्ष्य है कि यह नया पेज पूरे विश्व में इस हफ्ते के अंत तक उपलब्ध हो जाए। इससे यूजर्स को ChatGPT को और ज्यादा पर्सनलाइज और आसान तरीके से इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।