Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2025, 02:37 PM (IST)
OnePlus 15R स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह फोन 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कई डिटेल्स रिवील की जा रही है। फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुके हैं। वहीं, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत सामने आई है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। यहां जानें फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स। और पढें: OnePlus 13 5G को खरीदने का बेस्ट टाइम, यहां मिल रहा 4000 का फ्लैट Discount
टिप्सटर Paras Guglani ने अपने X हैंडल के जरिए OnePlus 15R स्मार्टफोन की कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, वनप्लस 15आर स्मार्टफोन 45,999 रुपये से 46,999 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का हो सकता है। वहीं, 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, टिप्सटर ने बैंक कार्ड डिस्काउंट का भी जिक्र किया है। कंपनी फोन पर 3000 से 4000 रुपये तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट भी दे सकती है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Oneplus 15R
12GB + 256GB
12GB + 512GB15R 512GB will be crossing 52K mark! as per internal source!! so base would be around 47-49K!!
with bank offers cut 3-4k more !!
Calculate the price and consider the buy or buy not!! #Oneplus15 pic.twitter.com/vAI98fmr9o
— Paras Guglani (@passionategeekz) December 12, 2025
जैसे कि हमने बताया OnePlus 15R स्मार्टफोन 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन के साथ कंपनी OnePlus Pad Go 2 को भी भारतीय मार्केट में लेकर आने वाली है। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। साइट पर यह फोन 3 कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें ब्लैक, पर्पल और ग्रीन शामिल है।
फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 15R को कंपनी 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। यह Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50Mp का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68, IP69 IP69K रेटिंग मिलेगी। वहीं, फोन की बैटरी 7400mAh की हो सकती है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है।