
MSI ने भारत में Prestige सीरीज के तीन लैपटॉप पेश किए हैं। ये लैपटॉप Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर, RTX 4070 GPU जैसे दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इन लैपटॉप की खास बात यह है कि इनमें इंटेल की इंटिग्रेटेड NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो डेडिकेटेड AI कोर पर बेस्ड है। यह प्रोसेसिंग फीचर लैपटॉप को आसानी से मल्टी-टास्किंग करने की आजादी देता है। MSI ने इस सीरीज में Prestige 13 AI Evo A1MG, Prestige 16 AI Evo B1MG, और Prestige 16 AI Studio को पेश किया गया है।
MSI Prestige AI सीरीज के तीनों लैपटॉप MSI AI इंजन पर काम करते हैं, जो AI टूल इस्तेमाल करने के लिए हार्डवेयर सेटिंग्स को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर देता है। कंपनी ने इन लैपटॉप की कीमत अभी रिवील नहीं की है। इन्हें मार्च 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
MSI Prestige 16 AI Studio में 16 इंच का UHD+ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2400 पिक्सल है। यह Intel Core Ultra 7/Ultra 9 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB का LPDDR5 RAM मिलता है। इसमें 512GB तक SSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह Nvidia GeFire RTX 4050/4060/4070 GPU पर काम करता है। इस AI लैपटॉप में 4-Cell Li-Polymer 99.9Whr बैटरी और 140W USB Type C चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप को एक ही कलर ऑप्शन Stellar Gray में उतारा गया है।
MSI Prestige 16 AI Evo B1MG में भी 16 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। यह Intel Core Ultra 7/Ultra 9 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB का LPDDR5 RAM मिलता है। इसमें 512GB तक SSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह Intel Arc GPU पर काम करता है। इस AI लैपटॉप में 4-Cell Li-Polymer 99.9Whr बैटरी और 100W USB Type C चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप को एक ही कलर ऑप्शन Stellar Gray में उतारा गया है।
MSI Prestige 13 AI Evo A1MG में 13.3 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल है। यह Intel Core Ultra 5/Ultra 7 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB का LPDDR5 RAM मिलता है। इसमें 512GB तक SSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह Intel Arc GPU पर काम करता है। इस AI लैपटॉप में 4-Cell Li-Polymer 75Whr बैटरी और 65W USB Type C चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन Stellar Gray और Pure White में उतारा गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language