06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MSI ने एक साथ लॉन्च किए दो Made In India गेमिंग लैपटॉप, जानें फीचर्स

MSI Katana और Crosshair गेमिंग लैपटॉप को पेश किया गया है। इन लैपटॉप में AI-बैक्ड फीचर्स और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इनमें इंटेल का प्रोसेसर भी दिया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 06, 2025, 03:23 PM IST

MSI Katana

MSI ने भारत सरकार की Made In India स्ट्रेटेजी को ध्यान में रखकर MSI Katana और Crosshair गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप में स्मूथ गेमिंग के लिए NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज का ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके साथ इंटेल के प्रोसेसर और हाई-रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। बेहतर व्यूइंग के लिए RGB लाइट वाला की-बोर्ड भी दिया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए लैपटॉप्स की कीमत और फीचर…

MSI Katana

MSI Katana सीरीज को सीमलेस गेमिंग नहीं बल्कि मल्टी-टास्किंग के लिए भी तैयार किया गया है। तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस फंक्शन दिए गए हैं, जो यूजर्स के काम को आसान बनाते हैं। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है, जिससे गेमिंग का मजा कई गुना बढ़ जाता है। इसके अलावा, कूलर बूस्ट थर्मल सिस्टम भी दिया गया है। इससे आप घंटों तक लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

MSI Crosshair

अब MSI Crosshair पर आएं, तो इस गेमिंग लैपटॉप को हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। इसका डिजाइन और स्टाइल ई-स्पोर्ट्स से इंस्पायर्ड है और खास बात यह है कि इसे भारत में ही तैयार किया गया है। फीचर्स को देखें, तो लैपटॉप में RTX 50 सीरीज का ग्राफिक कार्ड और इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। हाई रिफ्रेश रेट होने से शार्प वीडियो क्वालिटी मिलेगी। वहीं, लैपटॉप में हीटिंग की समस्या खत्म करने के लिए कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कितनी है गेमिंग लैपटॉप की कीमत

कंपनी के मुताबिक, MSI Katana सीरीज की कीमत 95,990 रुपये रखी गई है। वहीं, MSI Crosshair सीरीज की कीमत 1,89,990 रुपये से शुरू होती है।

TRENDING NOW

MSI Raider 18 HX AI

बता दें कि एमएसआई ने MSI Raider 18 HX AI को मार्च में लॉन्च किया था। इस लैपटॉप में RGB लाइट्स वाला की-बोर्ड दिया गया है। इसमें 18 इंच का QHD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 285H प्रोसेसर मिलता है। इसकी कीमत 2,29,990 रुपये से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language