Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 25, 2023, 05:10 PM (IST)
Microsoft का सर्वर बुधवार शाम को डाउन हो गया। इसके बाद दुनियाभर में यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाओं को एक्सेस नहीं कर पाए। इसमें Microsoft Teams से लेकर Microsoft Graph तक शामिल है। Downdetector ने बताया है कि कई यूजर्स को इन सेवाओं को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या का सामना पूरी दुनिया के यूजर्स को करना पड़ रहा है। और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी
Microsoft ने जानकारी शेयर की है कि उसके यूजर्स को Microsoft 365 समेत दूसरी सेवाओं को इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें Teams, Outlook, Microsoft 365, बिजनेस के लिए OneDrive , Exchange Online, SharePoint Online, Graph और Azure जैसी सेवाओं का नाम शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट ने माना है कि यह समस्या संभावित नेटवर्किंग समस्या है और जल्द ही इस ट्रबलशॉट्स को ठीक कर लिया जाएगा। और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह
Microsoft के डाउन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग मीम्स और फोटो को शेयर किया। माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सेवा Outlook भी भारतीय मार्केट में चल नहीं रहा है। इसकी जानकारी कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर की है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर #MicrosoftTeams हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसका इस्तेमाल करके कई लोगों ने सर्वर डाउन की जानकारी शेयर की है। वहीं, कई लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में बताने की कोशिश की है और कई लोगों ने मीम्स भी शेयर किए हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि Microsoft teams हुआ बंद यानी काम भी नहीं करना पड़ेगा।
माइक्रोसॉफ्ट की इन सर्विस के डाउन होने के बाद कई लोगों को ऑफलाइन होना पड़ा है और वे अपने अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी जानकारी कई लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है।