comscore

Lenovo Legion Pro गेमिंग सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और जबरदस्त फीचर

Lenovo Legion Pro सीरीज को भारत में पेश कर दिया गया है। इस लाइनअप के तहत Legion Pro 7i, Legion Pro 7, Legion Pro 5i और Legion Pro 5 लैपटॉप को उतारा गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 01, 2023, 05:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lenovo Legion Pro गेमिंग लैपटॉप सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस लाइनअप के तहत चार लैपटॉप को बाजार में उतारा गया है।
  • इन सभी नए लैपटॉप में 13th Gen इंटेल और AMD Ryzen 7000 सीरीज की चिपसेट दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lenovo ने गेमिंग सेगमेंट में एसर और डेल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारत में Legion Pro सीरीज को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में Legion Pro 7i, Legion Pro 7, Legion Pro 5i और Legion Pro 5 लैपटॉप को शामिल हैं। इन चारों नए लैपटॉप में 13 जनरेशन के इंटेल कोर और AMD Ryzen 7000 सीरीज के प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 40 सीरीज का जीपीयू मिलता है। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

Legion Pro सीरीज में मिलने वाले फीचर

कंपनी के मुताबिक, इस लाइनअप के लैपटॉप को गेमर्स की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इन चारों लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इनका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 और रिफ्रेश रेट 240Hz है। बेहतर गेमिंग के लिए लैपटॉप में SteelSeries 3D ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए लैपटॉप्स में RGB लाइट वाला की-बोर्ड भी है, जिसे यूजर अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। news और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Legion सीरीज के लैपटॉप में कंपनी द्वारा बनाई गई Lenovo AI Engine+ चिप दी गई है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। बेहतर वर्किंग के लिए लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9-13900HX व AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4090 ग्राफिक कार्ड भी मिलता है। वहीं, ये लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करते हैं। news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

कितनी है सीरीज के लैपटॉप की कीमत

लेनोवो लीजन प्रो सीरीज की कीमत 1,72,990 रुपये से शुरू होती है। इन लैपटॉप के साथ 3 महीने के लिए Xbox Game Pass Ultimate का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इन लैपटॉप को ऑफिशियल स्टोर, साइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

पिछले महीने लॉन्च किया टैबलेट

लैपटॉप मेकर कंपनी लेनोवो ने पिछले महीने Tab M9 टैबलेट को लॉन्च किया था। इस टैब का स्टार्टिंग प्राइस 12,999 रुपये है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट में 9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 1,340×800 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह टैब Android 12 ओएस पर काम करता है।

तस्वीरें क्लिक करने के लिए लेनोवो के टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 2MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए डिवाइस में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी पोर्ट मिलता है।