Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2025, 10:56 AM (IST)
Lenovo भारतीय बाजार में मिड-रेंज वाला नया टैबलेट लेकर आ गया है। यह Lenovo Idea Tab है। इस टैब को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर ऑफिस वर्क व मनोरंजन को ध्यान में रखकर 11 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ टैबलेट में जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करने वाले स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। बेहतर फंक्शनिंग के लिए टैब में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और Android 15 का सपोर्ट भी दिया गया है। और पढें: Lenovo Idea Tab Plus टैब 12.1 इंच डिस्प्ले और 10200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
लेनोवो के टैबलेट के साथ कीबोर्ड और Tab Pen का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट मौजूदा टैब्स की तुलना में 19 प्रतिशत तेजी से ऐप ओपन करता है। इससे यूजर्स मल्टी-टास्किंग आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ टैब में AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं लेनोवो के नए टैब की कीमत और स्पेसिफिकेशन विस्तार से… और पढें: Lenovo Legion 5 लैपटॉप Ryzen 7 260 CPU के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी के अनुसार, Lenovo Idea Tab में 11 इंच का 2.5के रेजलूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले है। इसको TUV Eye Care का सर्टिफिकेशन मिला है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 695 6nm प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Adreno 619 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
यह टैबलेट Android 15 बेस्ड ZUI 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसको अगले 2 साल तक ओएस अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। वहीं, टैब में फोटो क्लिक करने के लिए 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेनोवो के इस टैब में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7040mAh की बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी को दिमाग में रखकर टैबलेट में ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, वाईफाई, 5जी और 4G LTE दिया गया है। इसके साथ ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमॉस वाले स्पीकर भी मिलते हैं। इसका वजन 480 ग्राम है।
कंपनी के मुताबिक, Lenovo Idea Tab के वाई-फाई + पैन वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसका 5G+Pen मॉडल 19,999 रुपये में मिल रहा है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon India और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।