
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 14, 2025, 04:10 PM (IST)
JVC जापानी ब्रांड ने भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारत में अपनी नई QLED स्मार्ट टीवी रेंज पेश कर दी है, जिसमें आपको 32 इंच से 75 इंत तक के स्क्रीन साइज मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में 2GB RAM व 16GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, ऑडियो के लिए टीवी में 80W तक सा साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इन टीवी में Netflix, Prime Video, Zee5 जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने JVC AI Vision TV रेंज में 7 स्क्रीन साइज वाले टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्क्रीन साइज शामिल हैं। कीमत की बात करें, तो 32 इंच मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। 40 इंच मॉडल 15,999 रुपये में आता है। 43 इंच की मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। 50 इंच की कीमत 29,999 रुपये है। 55 इंच की 35,999 रुपये है। 65 इंच की कीमत 35,999 रुपये है। 65 इंच की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, 75 इंच मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें, तो इन टीवी की सेल भारत में 14 जनवरी यानी आज से हो रही है, जिसे आप Amazon से खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें, तो SBI बैंक कार्ड के जरिए टीवी पर 10 प्रतिशत तक का अलग से डिस्काउंट भी मिलेगा।
फीचर्स पर नजर डालें, तो JVC AI Vision TV में 75 इंच तक के कई स्क्रीन साइज मिलते हैं। इन स्क्रीन का रेजलूशन 3480 X 2160 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60Hz का है। ऑडियो के लिए टीवी में 80W साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इनमें 2GB RAM व 16GB स्टोरेज शामिल है। ये टीवी Realtek प्रोसेसर से लैस है।
इन टीवी में Netflix, Prime Video, Zee5, YouTube जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। इन टीवी को आप अपनी वॉइस से भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें Google Assistant सपोर्ट मौजूद है।