
Itel कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने दो धमाकेदार नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी हैं। ये स्मार्टवॉच Itel Alpha Edge और Itel Alpha Style है। कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली Dual Design Protective केस के साथ आने वाली स्मार्टवॉच हैं। इसके अलावा, Itel Alpha Edge में 2 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, Itel Alpha Style में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की बैटरी के साथ आती हैं। आइए जानते हैं स्मार्टवॉच की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Itel Alpha Edge को 1499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस वॉच में Lurex Black और Midnight Blue कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। वहीं, Alpha Style की कीमत 1799 रुपये है। इस वॉच में कंपनी ने Lurex Black, Midnight Blue, Rose Gold, और Champagne Gold कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Itel Alpha Edge में 2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 Nits तक की है। वहीं, कंपनी ने इस वॉच में 150 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा, वॉच की बैटरी 300mAh की है। यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करती है। फिटनेस के लिए इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड मौजूद है। इस वॉच के साथ Protective case मिलता है, जिसे आसानी से लगाया व उतारा जा सकता है।
वहीं, दूसरी ओर Itel Alpha Edge में 1.43 इंच का AMOLED, Always on डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 700 Nits तक की है। वहीं, कंपनी ने इस वॉच में भी आपको 150 से भी ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा, इस वॉच की बैटरी भी 300mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी। फिटनेस के लिए इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड मौजूद है। इस वॉच के साथ भी Protective case मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language