
iQOO 13 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन अक्टूबर के अंत तक चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं, इस बीच कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। iQOO India के CEO Nipun Marya ने नए आइकू फोन की इंडिया लॉन्च के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर आइकू 13 फोन लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। कंपनी ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि यह फोन फोन 6150mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
जैसे कि हमने बताया iQOO India के सीईओ Nipun Marya ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अलग-अलग जनरेशन के Snapdragon प्रोसेसर को दिखाया गया है। आखिरी जनरेशन प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 है, जो कि iQoo 12 फोन के साथ आया था। इसके साथ ही एक खाली बॉक्स ? मार्क के साथ दिख रहा है। इस पर लिखा है ‘Ready For The Next?’
Any guesses? #iQOO pic.twitter.com/V6W3JkWBty
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 21, 2024
सीईओ के इस पोस्ट से साफ संकेत मिलते हैं कि जल्द ही मार्केट में एक नया आइकू फोन दस्तक दे सकता है। वहीं, यह फोन iQoo 13 होने की उम्मीद है, जो कि जल्द चीन में लॉन्च होगा।
कंपनी लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स रिवील कर रही है। हाल ही में कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आइकू 13 फोन 6150mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल, वायरसलेस चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी नहीं दी गई है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। कंपनी इस फोन में लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए 7K ultra-large area VC कूलिंग सिस्टम भी दे सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language