comscore

iQOO 13 फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 6150mAh तगड़ी बैटरी

IQOO 13 फोन की इंडिया लॉन्चिंग टीज होना शुरू हो गई है। अब iQOO India के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नए फोन की लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2024, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 13 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन अक्टूबर के अंत तक चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं, इस बीच कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। iQOO India के CEO Nipun Marya ने नए आइकू फोन की इंडिया लॉन्च के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर आइकू 13 फोन लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। कंपनी ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि यह फोन फोन 6150mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी, Android 15 और 120W फास्ट चार्जिंग वाला iQOO 13 हुआ सस्ता, हर बार नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

जैसे कि हमने बताया iQOO India के सीईओ Nipun Marya ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अलग-अलग जनरेशन के Snapdragon प्रोसेसर को दिखाया गया है। आखिरी जनरेशन प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 है, जो कि iQoo 12 फोन के साथ आया था। इसके साथ ही एक खाली बॉक्स ? मार्क के साथ दिख रहा है। इस पर लिखा है ‘Ready For The Next?’ news और पढें: iQOO 13 का नया ग्रीन कलर एडिशन इस तारीख को होगा लॉन्च, क्या फीचर्स में भी होगा बदलाव


सीईओ के इस पोस्ट से साफ संकेत मिलते हैं कि जल्द ही मार्केट में एक नया आइकू फोन दस्तक दे सकता है। वहीं, यह फोन iQoo 13 होने की उम्मीद है, जो कि जल्द चीन में लॉन्च होगा।

iQOO 13 फीचर्स

कंपनी लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स रिवील कर रही है। हाल ही में कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आइकू 13 फोन 6150mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल, वायरसलेस चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी नहीं दी गई है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। कंपनी इस फोन में लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए 7K ultra-large area VC कूलिंग सिस्टम भी दे सकता है।