Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 17, 2023, 08:01 PM (IST)
Apple के प्रोडक्ट्स को लोग स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अमेरिकी कंपनी के सबसे पहले iPhone की रिकॉर्ड बोली लगी है। एक वेबसाइट द्वारा लगाई गई बोली में एप्पल के पहले आइफोन के 4GB वाले वेरिएंट की रिकॉर्ड 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगी है। एप्पल का पहला आइफोन शायद ही कहीं सेल के लिए उपलब्ध हो। ऐसे रेयर आइफोन के लिए लोगों की दिवानगी एक बार फिर से देखने को मिली है। इससे पहले इसका 8GB वेरिएंट भी इस साल फरवरी में रिकॉर्ड 63 हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 51.7 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। और पढें: iPhone 17 पर 4000 रुपये का Discount, 48MP कैमरा व iOS 26 जैसे मिलेंगे फीचर्स
एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने पहले 4GB वेरिएंट वाले iPhone को 2007 में लॉन्च किया था। पहले आईफोन की कीमत 500 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 41,000 रुपये थी। अपने पहले iPhone से ही एप्पल ने बाजार में छाप छोड़ी थी। पहले आईफोन को केवल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया था। बाद में इसे यूरोप और अन्य देशों में उपलब्ध कराया गया। पहला आईफोन इसलिए भी रेयर है क्योंकि एप्पल ने इसके लिमिटेड यूनिट्स ही बनाए थे। और पढें: iPhone 18 में मिलेंगे iPhone 17 Pro जैसे फीचर्स? 8GB RAM नहीं 12GB RAM के साथ देगा दस्तक!
पहले iPhone के 4GB वेरिएंट की नीलामी LCG Auctions ने कुछ सप्ताह पहले आयोजित की थी। इसके सीलबंद यूनिट के नीलामी का बिड 50 हजार डॉलर से 1 लाख डॉलर के बीच अनुमानित किया गया था। कंपनी को उम्मीद थी कि पहले वेरिएंट की नीलामी में उसे 1 लाख डॉलर यानी करीब 80 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। हालाकि, नीलामी के आखिरी घंटे में बिड प्राइस तेजी से 1,08,356 डॉलर तक पहुंच गया और 1,58,644 डॉलर पर बंद हुआ। इस डिवाइस को टैक्स के साथ 1,90,372 डॉलर यानी 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम किया गया।
इससे पहले साल की शुरुआत में एप्पल इंजीनियर फिल मार्टिनो ने अपने iPhone 1 के 8GB वेरिएंट को 63,000 डॉलर यानी लगभग 51 लाख रुपये में नीलाम किया था। मौजूदा 4GB वेरिएंट एक फैक्ट्री सीलबंद यूनिट था। इस आईफोन के नीलामी की रकम इसके लॉन्च प्राइस से लगभग 318 गुना रहा। एप्पल का यह आईफोन पिछले 16 साल से स्टॉक में अनसोल्ड यूनिट की तरह रहा था।
पुराने iPhone को लेकर लोगों में पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। पुराने iPhone को खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी बोली लग रही है और वो रिकॉर्ड प्राइस में बिक रहे हैं। एप्पल ने इस साल भारत में अपना पहला फिजिकल रिटेल स्टोर खोला है। कंपनी के CEO टिम कुक ने मुंबई और दिल्ली में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया था। इस दौरान भी दोनों शहरों में एप्पल को लेकर दीवानगी देखने को मिली थी।