Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2024, 04:05 PM (IST)
iPhone और Android फोन दोनों ही लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है। दोनों फोन की मार्केट में अच्छी खासी मांग है। दोनों मोबाइल फोन्स को लेकर हमेशा इस बात पर बहस होती है कि किसका कैमरा बेहतर है। अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है कि किस फोन का कैमरा बेहतर है, तो हम आपको यहां बता दें आईफोन का कैमरा अन्य डिवाइस की तुलना में बेहतर है। इसके कई कारण हैं, जिनके बारे में हम नीचे खबर में बात करने वाले हैं। और पढें: GTA 6 टला पर Rockstar ने दिया बड़ा तोहफा, Red Dead Redemption इस तारीख को मोबाइल पर होगा लॉन्च
विशेषज्ञों की मानें, तो एप्पल डिवाइस के कैमरा सिस्टम में ए-सीरीज के प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर दोनों ही शामिल होते हैं। इन दोनों के साथ काम करने से कैमरा परफॉर्मेंस बेहतर होती है। इससे फायदा यह होता है कि फोन का कैमरा बेहतर तस्वीरें क्लिक करता है और इमेज की क्वालिटी को बनाएं रखता है। और पढें: भूल गए Wi-Fi पासवर्ड? तुरंत ऐसे करें रिकवर
सेंसर का साइज और क्वालिटी ज्यादा लाइट और डिटेल कैप्चर करने में अहम रोल अदा करती है। अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल अपने डिवाइस में कैमरे के लिए ऐसे सेंसर का चयन करता है, जिनकी क्वालिटी बेहतर है और अधिक लाइट कवर करते हैं। इनका माइक्रोन काउंट एंड्रॉइड फोन में मिलने वाले कैमरा से ज्यादा होता है। इससे लो-लाइट में बढ़िया फोटो आती हैं और उसकी क्वालिटी भी खराब नहीं होती है। और पढें: Play Store पर App डाउनलोड करने से पहले आएगी चेतावनी, Google दिखाएगा कौन-सा ऐप खाएगा ज्यादा बैटरी
एप्पल समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए अपडेट रिलीज करता रहता है। इससे फोन का कैमरा और उसके फीचर्स में सुधार होता है। साथ ही, Algorithms भी अपग्रेड होते हैं, जिससे लंबे समय तक क्लिक की गई फोटो की क्वालिटी बेहतर बनी रहती है। इसके अलावा, अपडेट से आईफोन के कैमरे में आए बग्स भी ठीक होते हैं।
आईफोन के कैमरे का इंटरफेस एंड्रॉइड फोन के मुकाबले ज्यादा सरल है। यूजर्स आईफोन के कैमरे की जटिल सेटिंग में जाए बिना फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस सुनिश्चित करता है कि यूजर फोटोग्राफी विशेषज्ञ बने बिना कैमरे की क्षमताओं का लाभ उठा सकते हैं।