15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 14 Pro Max में हुआ ब्लास्ट- बुरी तरह जला यूजर का हाथ, आप रहें सावधान!

IPhone 14 Pro Max में बम की तरह ब्लास्ट का मामला सामने आया है। इस हादसे से यूजर का हाथ बुरी तरह जल गया। Apple ने दी अपनी प्रतिक्रिया।

Published By: Manisha

Published: Nov 05, 2024, 08:52 AM IST

Blast (2)

iPhone 14 Pro Max Explodes: स्मार्टफोन में होने वाले ब्लास्ट की खबरें आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार Apple के डिवाइस से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन में एक महिला का iPhone 14 Pro Max फट गया, जिसके कारण उसका एक हाथ बुरी तरह जल गया है। यह ब्लास्ट कितना खतरनाक था, यह तो तस्वीरों में कैप्चर हुए जले बेड, काली दीवार और आईफोन का हाल देखकर ही लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी सभी डिटेल्स।

चार्जिंग पर लगा था iPhone 14 Pro Max

mydrivers की रिपोर्ट में Shanxi Radio and Television के Hui Bang Mang प्रोग्राम के हवाले से जानकारी दी गई है कि चीन में iPhone 14 Pro Max ब्लास्ट हो गया है। यह घटना सुबह 6.30 बजे की है। महिला अपना iPhone 14 Pro Max चार्जिंग पर लगाकर सो रही थी। इसी दौरान फोन में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे उसका एक हाथ बुरी तरह से जल गया और चारों तरफ धुंआ हो गया।

mydrivers

कहा जा रहा है कि बैटरी में हुई गड़बड़ी की वजह से यह ब्लास्ट हुआ। यह घटना फोन को ओवरचार्ज करने के खतरे को दर्शाती है। हमेशा से ही कहा जाता है कि फोन को चार्जिंग पर लगाकर बिल्कुल नहीं सोना चाहिए। फोन ओवर चार्ज होने की स्थिति में ब्लास्ट हो सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो महिला ने iPhone 14 Pro Max को साल 2022 में खरीदा था। इसका मतलब वर्तमान में यह फोन वॉरंटी में नहीं था।

TRENDING NOW

Apple ने जताई चिंता

भले ही फोन अब वॉरंटी में नहीं हो, लेकिन फिर भी Apple अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। एप्पल ने इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है और कहा है कि वे इस मामले की जांच करके फोन के फटने के कारण का पता लगाने की कोशिश करेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language