
Infinix Inbook Y3 Max ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। यह कंपनी का लेटेस्ट लैपटॉप है। इस में 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12th Gen i3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में लंबा चलने वाली बैटरी दी गई है। इसके आने से बजट रेंज में लेनोवो जैसे ब्रांड के लैपटॉप्स को तगड़ी टक्कर मिलेगी। आइए यहां जानते हैं इनफिनिक्स के नए लैपटॉप के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से…
इनफिनिक्स ने इनबुक वाय3 मैक्स में 16 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। इस लैपटॉप में 4.4GHz वाला 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसकी स्टोरेज 256GB है। इसमें 8GB रैम मिलती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इनफिनिक्स के नए लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए डुअल-स्टार LED फिल लाइट के साथ 1080P HD वेबकैम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट और एचडीएमआई मिलता है।
इनफिनिक्स इनबुक वाय3 मैक्स में 70Wh की दमदार बैटरी दी गई है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक चलती है। इसका वजन 1.78 किलोग्राम है। इसकी डायमेंशन 357.3 x 248.8 x 17.9mm है।
Infinix Inbook Y3 Max लैपटॉप सिल्वर और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस लैपटॉप की कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है। इसकी पहली सेल 21 अगस्त 2024 से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी।
बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने इस महीने की शुरुआत में Infinix Note 40X 5G को लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन में FHD+ डिस्प्ले से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh तक की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language