comscore

IIT Madras तैयार कर रहा है ChatGPT का विकल्प, हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं पर देगा ध्यान

IIT Madras के डायरेक्टर V Kamakoti ने बताया है कि उनका संस्थान जल्द ही हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं को ध्यान में रखते हुए ChatGPT का अल्टरनेटिव तैयार करेगी।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 21, 2023, 02:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • जल्द ही ChatGPT के अल्टरनेटिव पर शुरू होगा काम।
  • IIT Madras का पूरा फोकस स्थानीय भाषा पर होगा।
  • इसमें हिंदी के साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और पंजाबी भाषा होंगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT इस समय काफी चर्चा में है और माइक्रोसॉफ्ट ने इसके साथ मिलकर कई AI बेस्ड फीचर्स को पेश कर चुकी है। अब IIT Madras ने भी ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना एक नया प्लेटफॉर्म पेश करने की जानकारी शेयर की है। दरअसल, IIT Madras के निर्देशक V Kamakoti ने बताया है कि वह जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में ChatGPT का अल्टरनेटिव तैयार करने की कोशिश करेंगे और उसका फोकस भारतीय स्थानीय लैंग्वेज पर होगा। news और पढें: Alibaba ने भी कर डाली तैयारी! ChatGPT को टक्कर देने के लिए लाएगा अपना चैटबॉट

ChatGPT एक AI बेस्ड सवाल के जवाब देने वाला प्लेटफॉर्म है। यह कंटेंट को समराइज करने का भी काम कर सकता है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का काम कर सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक इंसान की तरह काम कर सकता है। हालांकि शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म ने भी कुछ सवालों के गलत जवाब दिए थे।

IIT Madras का क्या है प्लान

IIT Madras के निर्देशक V Kamakoti ने कहा है कि वह ChatGPT के साथ स्थानीय भाषाओं के साथ आने वाली समस्या को हल करना चाहती है। दरअसल, ChatGPT स्थानीय भाषाओं को समझती है और सवाल के कुछ जवाब भी मिल जाते हैं। लेकिन अभी तक स्थानीय भाषा में महारत हासिल नहीं हुई है।

ChatGPT अल्टरनेटिव तैयार करने का उद्देश्य

IIT Madras का उद्देश्य इस अंतर को कम करना है। इसलिए वह जल्द ही ChatGPT के अल्टरनेटिव को तैयार करने का काम शुरू करेगा। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया गया है।

Bing में आ चुका है अपडेट

बताते चलें कि हाल ही माइक्रोसॉफ्ट ने बिंज के साथ ChatGPT के फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके बाद ब्राउजर में कई नए नए फीचर्स को शामिल किया है। इसके साथ ही यह बड़े-बड़े आर्टिकल या PDF File को समराइज भी कर सकता है।